SC ST OBC Scholarship 2025: पिछड़े वर्ग से आने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण, मेधावी एवं प्रतिभाशाली होते हुए भी वह अपनी पढ़ाई में निरंतरता बनाए रखने में असमर्थ हैं। ऐसे ही छात्रों के लिए सरकार द्वारा समाज के पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए SC ST OBC Scholarship 2025 की शुरुआत की है।
जिसके तहत विद्यार्थी की ट्यूशन फीस, किताब, कॉपी तथा अन्य शिक्षा संबंधी जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार उनके कक्षा एवं शैक्षणिक स्तर के आधार पर ₹48,000 की छात्रवृत्ति धनराशि प्रदान कर रही है। जिससे आर्थिक समस्या के कारण कोई भी छात्र अशिक्षित ना रहे।
SC ST OBC Scholarship 2025 क्या है?
SC ST OBC Scholarship के तहत देश के ऐसे छात्र जो गरीब परिवार से हैं, अर्थात पारिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। उनके लिए सरकार ने इस छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। इस योजना का लाभ SC ST OBC वर्ग के 10वीं पास या कॉलेज तक डिग्री या डिप्लोमा करने वाले छात्र ले सकते हैं।
इस योजना के तहत सरकार मेधावी एवं योग्य विद्यार्थियों के खाते में ₹48,000 की छात्रवृत्ति धनराशि प्रदान कर रही है। इसके अलावा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस योजना का लाभ पात्रता शर्तों का अनुसरण करके आवेदन कर प्राप्त कर सकते हैं।
SC ST OBC Scholarship 2025 Eligibility (एससी एसटी ओबीसी छात्रवृत्ति 2025 पात्रता)
SC ST OBC श्रेणी के वे छात्र जो आर्थिक समस्या के कारण शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं,अब इस सुनहरे अवसर का लाभ लेकर शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपके अंदर सरकार द्वारा निर्धारित इन शर्तों का पालन करना आवश्यक है।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- SC ST OBC वर्ग से संबंधित छात्र इस योजना के लिए पात्र है।
- विद्यार्थी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
- विद्यार्थी की कक्षा 10वीं व 12वीं में न्यूनतम 60% अंक से उत्तीर्ण होने चाहिए।
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹2,50,000 से अधिक नहीं होना चाहिए।
- इसके अलावा विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्था/ विश्वविद्यालय में अध्यनरत होना चाहिए।
SC ST OBC Scholarship 2025 Required Documents (एससी एसटी ओबीसी छात्रवृत्ति 2025 आवश्यक दस्तावेज)
इस SC ST OBC Scholarship 2025 की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए यह दस्तावेज आवश्यक हैं।
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले वर्ष की मार्कशीट
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
SC ST OBC Scholarship 2025 Apply Online (एससी एसटी ओबीसी छात्रवृत्ति 2025 ऑनलाइन आवेदन करें)
ST SC OBC वर्ग के विद्यार्थी जो इस योजना के छात्रवृत्ति धनराशि प्राप्त करना चाहते हैं, वह आवेदन कर धनराशि का लाभ ले सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार से है।
- आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP के आधिकारिक वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर जाएं।
- Home page पर जाकर लोगों के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नया पेज खोलने पर ड्रॉप डाउन मेनू से अपने वर्ष का चयन करें।
- अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमें user ID और password डालकर सबमिट कर दें।
- अब आवेदन फार्म में सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरकर दस्तावेज scan कर अपलोड करें।
- अब submit पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र का printout निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित कर लें।
SC ST OBC Scholarship 2025 Benefits (एससी एसटी ओबीसी छात्रवृत्ति 2025 लाभ)
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब परिवार के विद्यार्थियों को अनेक लाभ हुए हैं। वह विद्यार्थी जो आर्थिक समस्या के कारण शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ थे, वे इस योजना के तहत मिलने वाली ₹48,000 की धनराशि की सहायता से उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगे।
इसके अलावा वे शिक्षा के प्रति अग्रसर होंगे और उनका भविष्य भी उज्जवल होगा। इतना ही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर विदेश को भी आगे बढ़ाने में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं।
FAQ
क्या यह योजना सभी राज्यों में लागू है?
हां, यह योजना पूरे भारत में लागू है। हालांकि, कुछ राज्यों की अलग योजनाएं भी हो सकती हैं।
कितनी राशि मिलती है?
यह आपकी पढ़ाई और योजना के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
आवेदन शुल्क क्या है?
इस योजना के लिए आवेदन बिल्कुल मुफ्त है।