Reliance Foundation Scholarship: Reliance Foundation विद्यार्थियों की शिक्षा को उच्च स्तर तक पहुंचाने के लिए निरंतर अपना योगदान देती रही है। इसने पिछले कुछ वर्षों में 23,000 विद्यार्थियों के जीवन को प्रभावित किया है। रिलायंस ने डिग्री की पढ़ाई में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप की शुरुआत की है। जिससे विद्यार्थी अपनी इच्छा अनुसार पाठ्यक्रम को चुनकर अपने सपने को साकार कर सकें।
आज हम बात करेंगे इस स्कॉलरशिप के बारे में, इसके फायदे, पात्रता मानदंड, ज़रूरी दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया और इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी।
Reliance Foundation Scholarship क्या है?
रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप के तहत अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रैजुएट के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस छात्रवृत्ति के लिए 5100 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।
जिसमें अंडरग्रैजुएट में किसी भी स्ट्रीम से स्नातक में नामांकित 5000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे, तथा पोस्ट ग्रेजुएट के लिए किसी भी स्ट्रीम से स्नातक से नामांकित 100 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इस छात्रवृत्ति योजना के पीछे रिलायंस का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सशक्त बनाने व शिक्षा पोषण प्रदान करना है।
रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप की राशि कितनी है? (Reliance Foundation Scholarship Scholarship Amount)
जिन विद्यार्थियों ने Reliance Scholarship के लिए आवेदन किए हैं, उन विद्यार्थियों को बता दे कि इस योजना में छात्रवृत्ति का वितरण छात्रों की शिक्षा स्तर के आधार पर किया जाता है।
ग्रेजुएट में किसी भी स्ट्रीम से स्नातक नामांकित विद्यार्थी को लगभग ₹2 लाख वहीं पोस्ट ग्रेजुएट में नामांकित विद्यार्थियों को 6 लाख तक की छात्रवृत्ति धनराशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन ने अन्य छात्रवृत्ति योजनाओं को भी शुरू की है, जिसके लिए अलग-अलग छात्रवृत्ति धनराशि प्रदान की जाती है।
रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप के लिए पात्रता मानदंड (Reliance Foundation Scholarship Eligibility)
रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप भरते समय अपलोड किए जाने वाले एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नीचे सूचीबद्ध हैं।
- Reliance Scholarship के आवेदन के लिए विद्यार्थी भारत का नागरिक हो।
- कक्षा 12वीं में काम से कम 60% अंक से विद्यार्थी उत्तीर्ण हो।
- विद्यार्थी प्रथम वर्ष की डिग्री कोर्स से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक विश्वविद्यालय से नामांकित हो।
- अभी तक के परिवार की वार्षिक आय ₹15 लाख से कम हो।
- 2.5 लाख से कम पारिवारिक आय वाले विद्यार्थियों को उच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
- विद्यार्थी के एप्टीट्यूड टेस्ट जो कि Reliance Foundation करती है देना अनिवार्य है।
रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Reliance Foundation Scholarship Important Document)
जब भी आप किसी स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करते हैं, तो डॉक्यूमेंट्स बेहद जरूरी होते हैं। रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप भरते समय अपलोड किए जाने वाले एवं कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नीचे सूचीबद्ध हैं:
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- PWD प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले वर्ष की मार्कशीट
- बैंक खाता पासबुक आदि।
रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप की अंतिम तारीख (Reliance Foundation Scholarship Last Date)
अंडरग्रैजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट में दाखिला लेने वाले ऐसे विद्यार्थी जो इस योजना के आवेदन के इच्छुक हैं, परंतु उन्होंने अभी तक Reliance Scholarship के लिए आवेदन नहीं किया है, तो हम आपको बता दें कि इस छात्रवृत्ति के आवेदन के अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।
रिलायंस फॉउंडेशन स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Reliance Foundation Scholarship Online Registration)
जिन उम्मीदवारों ने Reliance Scholarship के लिए लागू किए गए पात्रता मानदंडो को पार कर लिया है, वह इन निर्देशों द्वारा अपना आवेदन करें।
- सबसे पहले आप reliance foundation के आधिकारिक वेबसाइट https://reliancefoundation.org/ पर जाएं।
- अब आवेदन पोर्टल पर click करें, जो उम्मीदवार नये हैं, वह अपना पंजीकरण फोन नंबर और ईमेल आईडी की मदद से संपन्न कर login कर लें।
- प्राप्त क्रेडेंशियल से पोर्टल पर login करें।
- आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा, जिसमें आपको आवश्यक जानकारी भरने के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज scan कर uploads करना होगा।
- अब आवेदन पत्र जमा (submit) करें।
- भविष्य के लिए जमा पत्र का print out निकाल कर सहेजें।
FAQ
क्या यह स्कॉलरशिप हर साल मिलती है?
हां, अगर आप पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो हर साल आवेदन कर सकते हैं।
क्या यह स्कॉलरशिप सभी कोर्स के लिए है?
नहीं, यह स्कॉलरशिप केवल फुल-टाइम अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए है।