PMS Online 2025: बिहार पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप 2025-26 आवेदन शुरू हो गई है, यहाँ से करे आवेदन

PMS Online 2025: बिहार राज्य के विद्यार्थियों के लिए आज के इस आलेख में हम 2025 के लिए PMS छात्रवृत्ति योजना की संपूर्ण जानकारी लाएं हैं। इस छात्रवृत्ति को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक समस्या का सामना कर रहे विद्यार्थियों की मदद करने के लिए शुरू की गई है।

ऐसे छात्र जो कक्षा 10वीं उत्तीर्ण हैं, और उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह इस योजना की सहायता से पात्रता, दस्तावेज, आवेदन जैसे सभी जानकारी को प्राप्त कर मिलने वाले छात्रवृत्ति की मदद से उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।

PMS Online 2025 क्या है?

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अनंत पिछड़ा वर्ग के गरीब विद्यार्थीयों की आर्थिक मदद करने के लिए राज्य सरकार द्वारा PMS योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मकसद छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, ताकि कोई भी छात्र पैसों की कमी की वजह से अपनी पढ़ाई न छोड़े।

ऐसे छात्र जो बिहार राज्यों की मूल निवासी हैं, और 10वीं कक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने के बाद उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, वह PMS Online 2025 के लिए आवेदन के चरणों का पालन कर लाभ ले सकते हैं।

PMS Online 2025 Eligibility Criteria (पीएमएस ऑनलाइन 2025 पात्रता मानदंड)

बिहार PMS अर्थात Post Matric Scholarship का लाभ लेने के लिए छात्रों को सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों का पालन करना अनिवार्य है।

  • बिहार राज्य के स्थाई निवासी ही इस योजना के लिए पत्र हैं।
  • विद्यार्थी कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹3,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान विद्यालय विश्वविद्यालय में 11वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर या डिप्लोमा तथा तकनीकी पाठ्यक्रम के लिए नामांकित होना चाहिए।

PMS Online 2025 Required Documents (पीएमएस ऑनलाइन 2025 आवश्यक दस्तावेज)

बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025 के आवेदन के लिए इच्छुक छात्रों को PMS Online 2025 के लिए यह सभी दस्तावेज आवश्यक हैं।

  • 10वीं की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर • पिछली कक्षा का मार्कशीट
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट
  • फीस रशीद
  • बैंक खाता विवरण आदि।

PMS Online 2025 Apply Online (पीएमएस ऑनलाइन 2025 ऑनलाइन आवेदन करें)

इस PMS Online 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है, जो कि इस प्रकार से है।

  • सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmsonline.bih.nic.in https://search.app/nrfm99uSnJKxHdKL9 पर जाएं।
  • New user फोन और ईमेल की मदद से पंजीकरण करें।
  • अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसकी मदद से पोर्टल में login करें।
  • PMS के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आवेदन फार्म खुलने पर आवश्यक जानकारी को ध्यान पूर्वक भरें।
  • दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।

PMS Online 2025 Amount (पीएमएस ऑनलाइन 2025 राशि)

PMS Online 2025 का लाभ छात्रों को उनकी शैक्षणिक स्तर के आधार पर डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में प्रदान किया जाता है।

  • इंटरमीडिएट – ₹2000
  • स्नातक – ₹5000
  • डिप्लोमा पॉलिटेक्निक – ₹10,000
  • तकनीकी व्यावसायिक कोर्स – ₹15,000
  • ITI पटना – ₹2,00,000
  • NIT पटना – ₹1,25,000
  • राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय – ₹1,25,000

PMS Online 2025 Important Date’s (पीएमएस ऑनलाइन 2025 महत्वपूर्ण तिथियां)

इस योजना के लिए आवेदन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2025 से शुरू की गई है। जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

यह तिथि छात्रों के मार्गदर्शन मात्र है, यह तिथियां अलग भी हो सकती हैं। तो जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं की है, वह जल्द ही अपनी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर इस योजना का लाभ लें।

FAQ

क्या निजी संस्थानों के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

हां, अगर वह संस्थान सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

अगर मेरी जाति सामान्य है, तो क्या मैं आवेदन कर सकता हूं?

हां, अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के अंतर्गत आते हैं।

आवेदन शुल्क कितना है?

आवेदन पूरी तरह निःशुल्क है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। मै सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment