NMMS Scholarship Yojana: इस योजना के तहत कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्रों को मिल रही 12,000 रुपये की छात्रवृति, ऐसे करे आवेदन

NMMS Scholarship Yojana: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई NMMS Scholarship योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। योग्य एवं गरीब परिवार की मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति धनराशि प्रदान कर आर्थिक सहायता मे मदद की जा रही है । जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। हालांकि विद्यार्थियों को पहले सरकार द्वारा इस योजना के तहत कराई जाने वाली परीक्षा को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं – ये क्या है, कौन-कौन इस स्कॉलरशिप के लिए पात्र है, और इसमें आवेदन कैसे करें – तो इस लेख को आखिरी तक पढ़े।

NMMS Scholarship Yojana क्या है?

राष्ट्रीय माध्यमिक मेरिट स्कॉलरशिप योजना (NMMS) के तहत गरीब परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा संबंधित रुचि बढ़ाने के साथ-साथ विद्यार्थी की आर्थिक मदद करना ही प्राथमिक उद्देश्य है। इस योजना के तहत कक्षा 8वीं पास विद्यार्थी अर्थात 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की विद्यार्थी लाभ ले सकते हैं।

NMMS Scholarship योजना के तहत विद्यार्थी के खाते में सरकार प्रतिवर्ष ₹12,000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, परंतु इसके लिए विद्यार्थियों को सरकार द्वारा दो चरणों में कराए जाने वाले परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा । यदि आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो इससे जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर लाभान्वित हो सकते हैं।

NMMS Scholarship Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। उसके लिए निचे दिए गए सारे पांइट्स को ध्यानपूर्वक पढ़े।

  • विद्यार्थी के पिछले कक्षा में 55% या उससे अधिक अंक होने चाहिए।
  • विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 3.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • विद्यार्थी कक्षा 8वीं में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • विद्यार्थी किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था या सरकारी संस्था में नामांकित होना चाहिए।
  • केवल वही छात्र लाभान्वित होंगे, जो NMMS Scholarship Yojana 2024 की परीक्षा में भाग लेकर उत्तीर्ण होंगे।

NMMS Scholarship Yojana की महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

NMMS स्कॉलरशिप योजना की आवेदन के लिए यह महत्वपूर्ण तिथियां आवश्यक हैं । इस योजना का आवेदन 21 जुलाई 2024 से ही प्रारंभ हो चुका है, तथा इसके आवेदन की समापन तिथि 31 अगस्त 2024 है ।

सूत्रों के मुताबिक अधिसूचना जारी होने की तिथि अक्टूबर/ नवंबर 2024 एवं परीक्षा तिथि नवंबर 2024 – मार्च 2024 तक निर्धारित किया गया है। इस योजना के लिए कराए गए परीक्षा का परिणाम जारी होने की तिथि फरवरी- 2024 मई 2025 निर्धारित की गई है। हालांकि यह तिथियां अलग भी हो सकती हैं, यह एक मार्गदर्शन मात्र है।

NMMS Scholarship Yojana का परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)

भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों को 2024 से 25 के लिए NMMS स्कॉलरशिप योजना के लिए परीक्षाएं कराई जाती हैं जिन्हें दो भागों में संपन्न किया जाता है।

  • इस योजना में होने वाली परीक्षाओं को शैक्षणिक योग्यता परीक्षण (SAT) और मानसिक योग्यता परीक्षण (MAT) 2 भागों में होता है।
  • प्रत्येक भाग में 90 मिनट का पेपर होता है।
  • प्रत्येक पेपर 90 अंक का होता है।
  • यह परीक्षा है बहुविकल्पीय कराई जाती है।

NMMS Scholarship Yojana का सिलेबस (Syllabus)

2024-25 NMMS स्कॉलरशिप योजना की परीक्षा के लिए कुछ पाठ्यक्रम परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

  • इस योजना द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा के प्रश्न कक्षा आठवीं के NCERT बेस्ड होते हैं।
  • इस परीक्षा में सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान आदि विषय में संबंधित प्रश्न देखने को मिलते हैं।
  • कक्षा 7वीं से संबंधित कुछ प्रश्न भी शामिल हो सकते हैं।
  • छात्रों की तर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए रीजनिंग तथा कुछ अच्छी पुस्तकों का उपयोग करना चाहिए।

NMMS Scholarship Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज (Important Documents)

  • पिछले वर्ष उत्तर कक्षा की मार्कशीट
  • आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • वर्तमान वर्ष की शुल्क रसीद
  • बैंक खाता पासबुक
  • प्रवेश प्रमाण पत्र आदि।

NMMS Scholarship Yojana के आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी की आवश्यकता पड़ सकती है।

NMMS Scholarship Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Online Registration)

जो विद्यार्थी NMMS स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें बता दे की आवेदन की प्रक्रिया सरल और आसान होती है, जिसे आप इन चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले nsp की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • जो New user हैं , वह पहले OTR पंजीकरण करने के लिए आधार नामांकन ID का प्रयोग करें।
  • पंजीकरण के बाद फ्रेश स्कॉलरशिप पर जाकर अनुभाग NMMS आवेदन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर नजर आएगी।
  • आवेदन फार्म में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक भरकर सभी लागू महत्वपूर्ण दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
  • अब submit पर क्लिक करें।
  • भविष्य के लिए स्वीकृति रशीद का print out निकाल कर प्राप्त करें।

निष्कर्ष

NMMS Scholarship उन छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका है जो अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं लेकिन आर्थिक समस्याओं के कारण परेशान हैं। अगर आप इसके लिए पात्र हैं, तो जल्द से जल्द आवेदन करें और अपनी पढ़ाई को नई ऊंचाईयों तक ले जाएं।

ये थी NMMS Scholarship से जुड़ी सारी जानकारी। अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें।

FAQ

NMMS की छात्रवृत्ति कितने साल तक मिलती है?

यह छात्रवृत्ति 9वीं से 12वीं कक्षा तक, यानी कुल चार साल के लिए दी जाती है।

 

हेलो दोस्तों मेरा नाम शुभम है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। मै सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment