Inspire Scholarship Yojana: इंस्पायर एक स्पॉन्सर्ड प्रोग्राम है, जो विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय DST की ओर से विज्ञान वर्ग से 12वीं पास छात्र एवं छात्राओं को उच्च वर्ग की शिक्षा एवं देश के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए और आर्थिक रूप से संबंधित समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत 2008 में की गई है।
INSPIRE (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research) के तहत B.Sc और BS इंटीग्रेटेड M.Sc, MS प्रोग्राम प्रवेश के लिए इस योजना की मदद दी जाती है, जिससे वह छात्र आगे चलकर विज्ञान और टेक्नोलॉजी संबंधित रिसर्च में और अधिक बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इतना ही नहीं, मंत्रालय ने विभिन्न बोर्डों के लिए कट ऑफ भी जारी किया है ।
यदि आपकी भी रुचि विज्ञान क्षेत्र में अपने भविष्य को बनाना है, और आप भी इस Inspire Scholarship Yojana का लाभ लेना चाहते हैं, तो आज के इस आलेख में इस योजना से जुड़ी सभी सटीक जानकारियों से हम आपको अवगत कराएंगे।
INSPIRE Scholarship Yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को कम उम्र में ही उच्च शिक्षा के साथ-साथ विज्ञान की रचनात्मक खोज एवं प्रतिभाओं से अवगत कराना है। इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष 10,000 छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । इतना ही नहीं इस योजना के तहत छात्र उच्च एवं उचित शिक्षा को ग्रहण कर बेहतरीन रिसर्च एवं देश की प्रगति के लिए बड़ा योगदान दे सकते हैं ।
कुल मिलाकर हमारा तात्पर्य यह है, कि Inspire Scholarship Yojana का उद्देश्य हमारे शिक्षा को उच्च एवं प्रबल बनाने के साथ-साथ विद्यार्थियों को कम उम्र में ही अधिक शिक्षित बनाने, और भविष्य के लिए कुछ बेहतर करने से है।
Types of INSPIRE Scholarships
INSPIRE स्कॉलरशिप योजना में तीन प्रमुख श्रेणियां शामिल हैं:
Scheme for Early Attraction of Talent (SEATS): यह योजना 10वीं तक के छात्रों के लिए है, जिसमें उन्हें उनके विज्ञान से जुड़े प्रोजेक्ट्स और इनोवेशन के आधार पर सम्मानित किया जाता है। इस योजना के तहत चुने गए छात्रों को एक विशेष पुरस्कार राशि दी जाती है।
Scholarship for Higher Education (SHE): यह योजना 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए है, जो विज्ञान से संबंधित विषयों में उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं। SHE के तहत छात्रों को सालाना स्कॉलरशिप दी जाती है, ताकि वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें और भविष्य में रिसर्च में करियर बना सकें।
Assured Opportunity for Research Careers (AORC): यह योजना पीएचडी या पोस्ट-डॉक्टोरल रिसर्च के लिए है। INSPIRE Fellowship रिसर्च के क्षेत्र में अत्यधिक होनहार छात्रों के लिए है, जिनका उद्देश्य नई खोजों में योगदान देना और उच्चतम स्तर पर रिसर्च करना है। इस श्रेणी के तहत फेलोशिप पाने वाले छात्रों को उनकी पढ़ाई के दौरान हर महीने आर्थिक सहायता दी जाती है।
INSPIRE Scholarship Scheme की राशि (Scheme Amount)
इस योजना के तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से ₹80,000 की धनराशि लाभार्थीयों को प्रदान की जाती है, परंतु इसे अलग-अलग रूपों में प्रदान किया जाता है जैसे- इस योजना की छात्रवृत्ति की मूल राशि ₹ 60,000 प्रति वर्ष प्रदान होती है। वहीं अगर कोई छात्र research पाठ्यक्रम में ग्रीष्मकालीन के समय में भाग लेता है, तो उसे ₹ 20,000 की छात्रवृत्ति राशि के साथ प्रदान की जाती है।
इस Inspire Scholarship Yojana के तहत मिलने वाली राशि साल में एक बार दी जाती है। इस योजना का लाभ गणित, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, लाइफलाइन्स, इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिला लेने वाले छात्र उठा सकते हैं।
INSPIRE Scholarship का वितरण (Scholarship Distribution)
इंस्पायर योजना की कूल छात्रवृत्ति 80,000 रुपए तक की धनराशि विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया की ग्रीष्मकालीन के समय में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एकमुस्त DBT के माध्यम से ₹20,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। तथा लाभार्थी को प्रतिमा ₹5,000 DBT के माध्यम से उनके खाते में प्रदान किया जाता है, अतः 12 महीने के अंदर विद्यार्थी के खाते में कुल ₹60,000 की धनराशि प्रदान कर दी जाती है।
INSPIRE Scholarship Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? (Online Apply)
• सबसे पहले Onlineinspire.gov.in पर क्लिक करें।
• अब Login पर Click कर Register New पर क्लिक करें।
• अब आपकी Screen पर एक Register Application खुल जाएगा।
• स्क्रीन पर मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
• जिस email id और Phone Number से अपने रजिस्टर किया है, उसी का इस्तेमाल करके इंस्पायर पोर्टल को Login करें।
• Login करने के बाद आप छात्रवृत्ति मेनू में जाकर न्यू छात्रवृत्ति आवेदन पर Click करें।
• Screen पर प्रस्तुत आवेदन Form को भरकर Uploads करें।
• अब सबमिट पर क्लिक करें।
• भविष्य के लिए PDF को सहेजें ।
जब आप इस योजना का आवेदन कर देंगे , तो इसकी जांच की जाएगी। यदि आवेदनकरता सभी पात्रता शर्तों के अनुसार सही है, तो आप भी इसके लाभार्थी बन जाएंगे। और इसी पोर्टल की सहायता से लाभार्थियों की सूची में अपना नाम देख पाएंगे। यदि आपका नाम सूची में शामिल होगी तो आपको भी Inspire Scholarship Yojana का लाभ मिलेगा।

INSPIRE Scholarship Yojana के लिए पात्रता (Eligibility)
जो विद्यार्थी इंस्पायर स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें हम बता दे की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने विद्यार्थियों के अंदर कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य साझा किया है-
• विद्यार्थी कक्षा 12वीं के बाद विज्ञान शंकर संबंधित किसी ने किसी सब्जेक्ट से अध्ययनरत होना चाहिए।
• JEE या NEET में 10,000 रैंक के भीतर विद्यार्थी का स्थान होना आवश्यक है।
• 17 से 22 साल के बीच उम्र के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
• केंद्रीय या राज्य बोर्ड स्कूलों के 12वीं कक्षा में प्रमाण पत्र में शीर्ष एक प्रतिशत विद्यार्थी में शामिल होना चाहिए।
• KVPY, JBNSTS, NTSI में उम्मीदवार स्कॉलर हो।
• संस्था में विद्यार्थी का पाठ्यक्रम नियमित प्रकृति का हो।
• उम्मीदवार अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड पदक विजेता हो।
• विद्यार्थी का IISIR, NISIR, DEE-CBS में दाखिला होना भी अनिवार्य है।
INSPIRE Scholarship Yojana में शामिल विषय (Subjects)
नीचे दिए गए विषय में से यदि आप किसी भी विषय का अध्ययन करना चाहते हैं, या अध्यनरत है, तो आप आवेदन के लिए पात्रता शर्तों का अनुसरण कर Inspire Scholarship Scheme का लाभ उठा सकते हैं।
• बॉटनी
• माइक्रोबायोलॉजी
• इकोलॉजी
• बायोलॉजी
• स्टैटिसटिक्स
• जेनेटिक्स
• मैथ्स
• केमिस्ट्री
• एस्ट्रोनॉमी
• ओशनिक साइंस
• एस्ट्रोफिजिक्स
• एंथ्रोपोलॉजी
• मरीन बायोलॉजी
• जूलॉजी
• बायोकेमेस्ट्री
• फिजिक्स
• इलेक्ट्रॉनिक्स
• बायो फिजिक्स आदि।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Important Documents)
• कक्षा 10 एवं 12वीं का रिजल्ट
• जन्म प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट साइज फोटो
• पासबुक को पहले पन्ने की कॉपी
• पात्रता एवं एडवाइजरी नोट
• कॉलेज के प्रिंसिपल का समर्थन सिग्नेचर।
Inspire Scholarship Scheme Important Link
जो विद्यार्थी इस योजना से संबंधित और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। वह लोग इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.online-inspire.gove.in पर जाकर आवेदन के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा यदि आप अपना कट ऑफ देखना चाहते हैं तो https://www.online-inspire.gov.in लिंक पर ही जाकर लॉगिन करके देख सकते हैं। और अधिक जानकारी के लिए www.upmsp.edu.in पर क्लिक करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।