HDFC Parivartan Scholarship: हाल ही में HDFC बैंक की तरफ से HDFC Parivartan Scholarship योजना शुरू की गई है। इस योजना को ECSS- Education Crisis Scholarship Support के आधिकारिक नाम भी दिया गया है। इस योजना के तहत गरीब विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा।
इस योजना के तहत विद्यार्थियों को ₹75,000 की धनराशि प्रदान की जाती है। कक्षा 1 से post graduation तक के विद्यार्थी अपनी शिक्षा के लिए आवेदन कर आर्थिक सहायता का लाभ उठाकर अपने सपनों को साकार कर सकते हैं । इस योजना से जुड़ी और अधिक जानकारी लेने के लिए आलेख को पूरा पढ़े।
HDFC Parivartan Scholarship Scheme
हमारे देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक HDFC Bank भी है। जिसे गरीब परिवारों के विद्यार्थियों की शिक्षा की निरंतरता को बनाए रखने के लिए HDFC Parivartan Scholarship शुरुआत की है ।
इस परिवर्तन छात्रवृत्ति की मदद से असमर्थ छात्रों की फीस भुगतान जैसी जरूरत को पूरा करने के लिए कक्षा 1 से post graduation अर्थात कक्षा स्तर के आधार पर विद्यार्थियों को न्यूनतम ₹15,000 तथा अधिकतम ₹75,000 तक की धनराशि प्रदान की जाएगी । जिससे आर्थिक सहायता के साथ-साथ गरीब छात्रों को भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 1 से 6 के लिए राशि
HDFC Parivartan Scholarship योजना के तहत मिलने वाली धनराशि कक्षा के आधार पर वितरित की जा रही है। जिसमें BPL श्रेणी में आने वाले परिवारों के विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं। कक्षा 1-6 तक के विद्यार्थियों को इस योजना के तहत ₹15,000 तक की धनराशि प्रदान की जाएगी।
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 7 से 12 के लिए राशि
कक्षा 7 से 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थी जो BPL श्रेणी के परिवार से हैं, उन्हें इस HDFC Parivartan Scholarship योजना के लाभ के अंतर्गत 18,000 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाती है। साथ ही विद्यार्थी को परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप के तहत पॉलीटेक्निक और ग्रेजुएट डिप्लोमा ITI के लिए राशि
इस योजना के तहत केवल निचली कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को ही नहीं बल्कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को भी HDFC Parivartan Scholarship द्वारा धनराशि प्रदान की जाती है।
इसके लिए विद्यार्थी की कक्षा 12वीं में कम से कम 55% अंक होने चाहिए । डिप्लोमा, ITI तथा पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी को इस योजना के तहत 18,000 रुपए तक की धनराशि प्रदान की जाती है।
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप के तहत पोस्ट-ग्रेजुएशन के लिए राशि
M.A. , M.com , M.SC जैसे उच्च पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थीयों को HDFC Parivartan Scholarship योजना के तहत 35,000 रुपए तक की धनराशि प्रदान की जाती है ।
इसके लिए विद्यार्थी स्नातक की पढ़ाई में 55% अंकों के साथ पूर्ण करने वाला होना चाहिए। इस योजना से मिलने वाली छात्रवृत्ति की मदद से छात्र अपनी शिक्षा को जारी रख सकते हैं।

HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप के तहत बिजनेस ग्रेजुएट्स के लिए राशि
व्यावसायिक स्नातकोत्तर के अंतर्गत कंप्यूटर, इंजीनियरिंग जैसी फॉर्मल ट्रेनिंग के कोर्स शामिल होते हैं। व्यावसायिक स्नातकोत्तर में अध्यनरत विद्यार्थियों को HDFC Parivartan Scholarship के तहत ₹75,000 तक की छात्रवृत्ति धनराशि विद्यार्थी को प्रदान की जाती है।
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप पात्रता (Eligibility Criteria)
कक्षा 1 से लेकर post graduation तक के विद्यार्थी जो इस HDFC Parivartan Scholarship योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें हम बता दे की HDFC Bank की तरफ से इस योजना के लिए विद्यार्थियों के अंदर कुछ पत्रताओं का होना आवश्यक माना है
- वे विद्यार्थी जो BPL, EWS की श्रेणी में आने वाले परिवार से हैं, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- विद्यार्थी की पिछली कक्षा में 55% से अधिक अंक होने चाहिए।
- HDFC Parivartan Scholarship का लाभ RTE में अध्यनरत विद्यार्थी नहीं उठा सकेंगे।
- ऐसे छात्र जो अपनी शिक्षा शुल्क का भुगतान करने में असमर्थ है।
HDFC परिवर्तन स्कॉलरशिप Online Registration
जो छात्र HDFC Parivartan Scholarship योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह इन आसान चरणों का पालन कर अपना आवेदन कर सकते हैं-
- सबसे पहले HDFC Parivartan Scholarship की आधिकारिक वेबसाइट www.hdfcbankecss.com पर जाएं।
- Apply now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। जिस पर आप अपने student ID बना लें।
- अब आप आईडी पासवर्ड की मदद से इसे login कर लें।
- HDFC Parivartan Scholarship को चुने।
- आपके सामने scholarship का फॉर्म खुल जाएगा। बताए गए साइज तथा फॉर्मेट में मांगी गये सभी दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक भरें।
- अब submit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- भविष्य के लिए application का printout निकाल कर रख लें।
FAQ
क्या इस स्कॉलरशिप का आवेदन केवल HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए है?
नहीं, यह स्कॉलरशिप किसी भी छात्र के लिए खुली है, चाहे वे HDFC बैंक के ग्राहक हों या न हों। यह स्कॉलरशिप सभी भारतीय छात्रों के लिए उपलब्ध है जो पात्रता मानकों को पूरा करते हैं।
क्या मुझे इस स्कॉलरशिप के लिए हर साल आवेदन करना होता है?
यह स्कॉलरशिप एक बार दी जाती है, लेकिन अगर आपको आगे बढ़ने के लिए अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता हो तो आप फिर से आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि आप शैक्षिक योग्यता और अन्य शर्तों को पूरा करते हों।