Gyan Sadhna Scholarship: गुजरात के मुख्यमंत्री द्वारा गुजरात के गरीब एवं मेधावी छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए एक छात्रवृत्ति योजना की हाल ही में शुरुआत की गई है। इस ज्ञान साधना छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 9वी से 12वीं के बीच अध्यनरत विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।
Gyan Sadhna Scholarship योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियोंको एलिजिबिलिटी टेस्ट में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इस योजना का आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को सर्वप्रथम आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
Gyan Sadhna Scholarship क्या है?
ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना एक ऐसी योजना है, जो गरीब एवं मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता के रूप में छात्रवृत्ति प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ गुजरात के वे छात्र-छात्राएं उठा सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच अध्यनरत हैं।
इस योजना के एलिजिबिलिटी टेस्ट को पास करने वाले विद्यार्थियों को ₹22,000 से ₹25000 तक की आर्थिक छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जा रही है। आप भी अपनी आवेदन प्रक्रिया नीचे बताए गए चरणों पूर्ण कर इस आर्थिक सहायता का लाभ ले सकते हैं।
Gyan Sadhna Scholarship Eligibility Criteria (ज्ञान साधना छात्रवृत्ति पात्रता मानदंड)
इस योजना में रुचि लेने वाले विद्यार्थी आवेदन हेतु पात्रता मांडना पर एक नजर डालें।
- छात्र एवं छात्राएं गुजरात के मूल निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना के लिए केवल आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी पत्र हैं।
- विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विद्यालय में अध्यनरत होने चाहिए।
- विद्यार्थी कक्षा 9वीं से 12वीं तक के किसी कक्षा में अध्यनरत होने चाहिए।
- विद्यार्थियों के पिछले कक्षा में न्यूनतम 70% से 80% अंक प्राप्त होने चाहिए।
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय ₹1,50,000 से कम होनी चाहिए।
Gyan Sadhna Scholarship Required Documents (ज्ञान साधना छात्रवृत्ति आवश्यक दस्तावेज)
ज्ञान साधना स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत लगने वाली आवश्यक दस्तावेज।
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- फीस शुल्क रसीद
- परीक्षा की मार्कशीट
- पिछले वर्ष उत्तीर्ण विद्यार्थियों की मार्कशीट
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- छात्रों के एडमिट कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता विवरण।
Gyan Sadhna Scholarship Online Apply (ज्ञान साधना छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन करें)
गुजरात की भी विद्यार्थी जो पात्रता मांडना की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं, इन चरणों द्वारा अपना आवेदन पूर्ण करें।
- गुजरात राज्य की परीक्षा बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट https://www.sebexam.org/ पर जाएं।
- इसके बाद इस छात्रवृत्ति के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप नंबर दर्ज कर submit पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
- सभी व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक जानकारी एवं दस्तावेजों को ध्यान पूर्वक भरकर संलग्न करें।
- अब submit पर क्लिक करें।
- अब आप आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
- अब महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र को जिले के शिक्षा अधिकारी को भेजें।
Gyan Sadhna Scholarship Exam Pattern (ज्ञान साधना छात्रवृत्ति परीक्षा पैटर्न)
इस योजना के लिए विद्यार्थियों को एक टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है। जिसके लिए कुल 120 अंक की परीक्षा कराई जाती है। जिसमें से 80 अंक की बहुविकल्पी परीक्षा और 40 अंक की मानसिक परीक्षा के रूप में संपन्न होती है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को कम से कम 90 से 110 अंक प्राप्त करना होता है।
Gyan Sadhna Scholarship सहायता राशि
इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि 9वीं – 10वीं, व 11वीं – 12वीं के छात्रों के लिए अलग-अलग प्रदान की जाती है जो इस प्रकार है।
- कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए धनराशि – ₹22,000
- कक्षा 11वीं-12वीं की विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति धनराशि – ₹25,000।
FAQ
क्या मैं एक से ज्यादा बार आवेदन कर सकता हूं?
जी हां, अगर आप योग्य हैं, तो हर साल इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या यह स्कॉलरशिप सिर्फ सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए है?
नहीं, यह सरकारी और प्राइवेट दोनों स्कूलों के छात्रों के लिए है।
मुझे परीक्षा की तैयारी के लिए कहां से मदद मिलेगी?
आप इंटरनेट से मटीरियल डाउनलोड कर सकते हैं या कोचिंग क्लासेस जॉइन कर सकते हैं।